Independence Day Wishes
Happy Independence Day
15 अगस्त – 15 August Independence Day की आप सभी को स्वतंत्रता दिन की शुभकामनाएं – Happy Independence Day INDIA
Independence Day Wishes In Hindi
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए
गूँज रहा हैं दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमा में देश का सितारा
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा.
Independence Day Quotes in Hindi
देशभक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए है हम।
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।
सभी भारतियों को स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।
अपनी आजादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं।
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं।
इश्क तो करता है हर कोई, अपने महबूब पर मरता है हर कोई।
कभी वतन को महबूब बना कर देखा तुम पर मरेगा हर कोई।
लिख रहा हु मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आयेगा।
मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा।
मैं रहू या न रहू पर ये वडा है तुमसे मेरा,
चड गए जो हँस कर सूली
खाई जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम सब उनको सलाम करते हैं
खाई जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम सब उनको सलाम करते हैं
ये नफरत बुरी है न पालो इसे
दिलों में खलिश है निकालो इसे
न तेरा न मेरा न इसका न उसका
ये सबका वतन है बचा लो इसे
दिलों में खलिश है निकालो इसे
न तेरा न मेरा न इसका न उसका
ये सबका वतन है बचा लो इसे
मुझे न तन चाहिए न धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक ज़िंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिए।
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक ज़िंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिए।
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है
जय हिन्द जय भारत।
Also Read :
independence day images
0 Comments